अगर आप राइड के लिए या कॉलेज जाने के लिए बाइक खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प TVS Apache RTR 160 हो सकता है , जी हाँ दोस्तों बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। ये बाइक 160 सीसी मोटरसाइकिल है। तो चलिए जानते है इस बाइक के बारे में डिटेल्स से
TVS Apache RTR 160
अगर आप रेसिंग के शौक़ीन है तो ये बाइक आपके लिए परफेक्ट होगा , क्यो की ये बाइक रेसिंग के शौक़ीनो के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस बाइक का परफॉरमेंस रेस ट्रैक पर दमदार देखने को मिलता है। बाइक में रेसिंग टेक्नोलॉजी देखने को मिल रहा है। अगर कॉलेज ले जा रहे है तो सबकी नजर आपके इस बाइक में होगी
इंजन परफॉर्मेंस
RTR 160 में 159.7cc का BS6 इंजन देखने को मिल रहा है। और ये इंजन 16.04 PS की पावर और 14.1 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अलावा अगर माइलेज की बात करे तो जबरदस्त 50 kmpl से भी ज्यादा माइलेज देखने को मिल सकता है। लम्बे टूर के लिए ये बाइक परफेक्ट हो सकता है
दमदार स्टाइलिंग
बाइक की स्टाइलिंग की बात करे तो इस बाइक में आपको LED हेडलाइट और टेललाइट देखने को मिल रहे है। और ये बाइक को और भी जबरदस्त बनाता है। और साथ में अग्रेसिव फ्यूल टैंक, स्पोर्टी अलॉय व्हील्स और मस्कुलर बॉडी डिजाइन भी देखने को मिल रहा है। बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी दमदार है
इस बाइक में आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और गैस-चार्ज्ड रियर शॉक एब्जॉर्बर भी देखने को मिल रहा है इसका काम ख़राब रास्ते में आराम से सवारी करने का अनुभव देता है। इसके अलावा इसमें शानदार डिस्क ब्रेक्स सिस्टम भी दिया हुवा है।
कई वेरिएंट्स
दोस्तों इस बाइक को चार अलग-अलग वेरिएंट्स में देखने को मिलता है, : Apache RTR 160 RM Drum, Apache RTR 160 RM Disc, Apache RTR 160 RM Disc with Bluetooth, और Apache RTR 160 2V ये सभी वैरिएंट की बाइक जबरदस्त है। इसमें आपको कई सारे अलग अलग फीचर्स भी देखने को मिल रहे है , इनमे से आप कोई भी वैरिएंट ले सकते है
कीमत
TVS Apache RTR 160 की कीमत की बात करे तो ये बाइक आपको 1.35 लख रुपए तक आसानी से मिल जाती है। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते है तो नजदीकी शौरूम से सकते है
Pingback: Audi Q6 etron इंडिया में जल्द लॉन्च होगा, जबरदस्त फीचर्स और डिटेल्स जानें -