15 अगस्त को डेब्यू करेगा Mahindra five-door Thar, जानिए खासियत

Mahindra five-door Thar: महिंद्रा थार 5 दरवाजों वाला गाड़ी 15 अगस्त को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च से पहले ही इसकी तस्बीरे लीक हुआ है। गाड़ी की लुक काफी अच्छा है। गाड़ी लाल रंग में है। लुक और डिज़ाइन काफी अच्छा है। आइये जानते है डिटेल्स

Mahindra five-door Thar डिजाइन

इस नए थार में LED लाइटिंग और C-शेप्ड DRLs देखने को मिल रहा है। और साथ में फेंडर-माउंटेड इंडिकेटर, फॉग लैंप और छह-स्लैट ग्रिल भी देखने को मिलता है। कुल मिलाकर गाड़ी की लुक और डिज़ाइन काफी जबरदस्त है

Mahindra five-door फीचर्स

माहिंद्रा के पांच दरवाजों वाले गाड़ी में आपको लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल रहा है जैसे की 360-डिग्री कैमरा, क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल क्लस्टर, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, लेवल-2 ADAS, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स जैसे धांसू फीचर्स इसमें लैस है।

Tata Curvv लॉन्च होगा 7 August, 2024 को कीमत जानिए

पावरट्रेन और प्रतिस्पर्धा (Powertrain and Competition)

गाड़ी में आपको 2.0-लीटर पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन देखने को मिलता है , ये इंजन छह-स्पीड एमटी या छह-स्पीड एटी की है। इसके अलावा 4WD सिस्टम है। अगर आप इस गाड़ी को लेना चाहते है तो जल्द ही मार्केट में आने वाली है। इसके बाद ऑफरोड के लिए जा सकते है

गाड़ी की सीधा टक्कर MG हेक्टर प्लस, हुंडई अलकाजर के साथ होने वाली है। अब बात करते है कीमत की , Mahindra five-door Thar की कीमत 16 से 20 लाख के आस पास है। गाड़ी 15 अगस्त को डेब्यू करने वाली है

New-gen Skoda Kodiaq की टेस्टिंग हो रही है, जानिए डिटेल्स

Read Also:  मिनटों में स्कूटी से रिक्शा तक! Hero Surge S32 का धमाकेदार आगमन, जानें पूरी जानकारी डिटेल्स में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top