Annaprashan decoration ideas :बच्चों का अन्नप्राशन बनाने के बेहतरीन आइडिया

Annaprashan decoration ideas

Annaprashan decoration ideas :जैसा कि आप लोगों को मालूम है कि हिंदू धर्म में जब कोई बच्चा जन्म लेता है तो बच्चे को 6 महीने अवधि के बाद ठोस आहार माता-पिता के द्वारा खिलाया जाता है जिसे हम लोग अन्नप्राशन कहते हैं। यह हिंदू धर्म का एक महत्वपूर्ण रसम है

जिसका पालन हर एक हिंदू धर्म के मानने वाले लोगों के द्वारा किया जाता है ऐसे में यदि आप भी अपने बच्चों का अन्नप्राशन करना चाहते हैं लेकिन उसे आप बेहतर तरीके से सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसी बेहतरीन आइडिया बताएंगे जिसके द्वारा आप अपने बच्चों का अन्नप्राशन धूमधाम के साथ बना पाएंगे चलिए जानते हैं-

बच्चों का अन्नप्राशन बनाने के बेहतरीन आइडिया


रंगीन थीम


आप अपने बच्चों का अन्नप्राशन बनाने के लिए आप रंगीन थीम का उपयोग करेंगे जिसके अंतर्गत आप गुब्बारे रिबन और फूलों का इस्तेमाल करेंगे दीवारों का रंग पेस्टल रंग से आप पेंट कर सकते हैं इसके अलावा आप चाहे तो दीवारों पर टेडी बियर और कार्टून कैरेक्टर के फोटो लगा सकते हैं। ताकि आपका बच्चा इस माहौल में आनंदित महसूस कर सके।


जंगल थीम

सबसे बड़े प्रदेश की सबसे बड़ी योजना |family id


आप चाहे तो अपने बच्चों के अन्नप्राशन में जंगल थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके अंतर्गत दीवारों पर पेड़ पौधे जंगली जानवरों के तस्वीर आप लगा सकते हैं आप चाहे तो सॉफ्ट टॉयज भी टेबल के ऊपर सजा कर रख सकते हैं।


परी थीम


छोटे बच्चों को परियों की कहानी काफी अच्छी लगती है ऐसे में आप अपने बच्चों के अन्नप्राशन में परी थीम उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आप दीवारों पर परी की तस्वीर या उसका कट आउट लगा सकते हैं और साथ में कमरे में ग्लिटर और लेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। टेबल पर आप परी के आकार का केक रख सकती हैं गेस्ट के लिए के लिए छोटे-छोटे परी के डंडे भी रख सकती हैं.

Read Also:  पैन कार्ड खो जाने पर दोबारा कैसे प्राप्त करें


टेडी बियर थीम


छोटे बच्चों को खिलौने बहुत ज्यादा पसंद आते हैं ऐसे में आप अपने बच्चों के अन्नप्राशन अनुष्ठान में टेडी बेयर थीम का इस्तेमाल कर सकते हैं जिसके अंतर्गत आप टेडी बेयर के गुब्बारे टेबल रनर और बैनर का इस्तेमाल कर कमरे को आकर्षक तरीके से सजा सकते हैं इसके अलावा मार्केट में टेडी बेयर के केक भी मिलते हैं जो आप आर्डर कर सकते हैं और घर में जो भी छोटे बच्चे आए उनको टेडी बियर गिफ्ट कर सकते हैं।


अंतरिक्ष थीम


आप अपने बच्चों के अन्नप्राशन अनुष्ठान में अंतरिक्ष थीम का उपयोग कर सकते हैं इसके लिए आपको अपने घर के दीवारों पर सितारे और ग्रह के फोटो लगा सकते हैं इसके अलावा आप चांद डिजाइन के गुब्बारे और कमरों को रोशन करने वाले लैंप का प्रयोग कर सकते हैं जो आपके बच्चे के कमरों को रोशन करेगा टेबल पर रॉकेट के आकार का केक रखें और मेहमानों के लिए छोटे-छोटे स्पेसशिप के खिलौने रखें.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top