ऑडी की कार दुनिआ भर में मशहूर है , जी हाँ दोस्तों अगर आप ऑडी की कार खरीदने की सोच रहे है तो आपके लिए अच्छी खबर है , जी हाँ दोस्तों अब जल्द ही इंडिया में Audi Q6 etron launch होने वाला है , कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है। ये एक जबरदस्त इलेक्ट्रिक कार है।
नई क्यू6 ई-ट्रॉन कार को हाल ही में टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। तो दोस्तों अगर आप एक ऑडी लग्जरी इलेक्ट्रिक एसयूवी खरीदना चाहते है तो ये कार आपके लिए परफेक्ट हो सकता है , आइये जानते है इस कार के बारे में
Audi Q6 etron डिजाइन और फीचर्स
नई क्यू6 ई-ट्रॉन की डिज़ाइन बेहद ही दमदार है , देखने में काफी आकर्षक लगती है। और इस कार में एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल रहे है जैसे की मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप्स, ब्लैंक्ड-ऑफ ग्रिल, हाई-माउंटेड स्टॉप लैंप, ओएलईडी टेललाइट्स, रूफ रेल्स, शार्क-फिन एंटीना, जैसे दमदार फीचर्स है।
ये भी पढ़ें: युवाओं के लिए है जबरदस्त TVS Apache RTR 160 जाने क्या है खासियत
Audi Q6 etron interior की बात करे तो इसमें 11.9 इंच का ड्राइवर डिस्प्ले और इसके साथ 14.5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया हुवा है , और इसके अलावा 10.9 इंच का डिस्प्ले फ्रंट पैसेंजर के लिए दिया हुवा है। और साथ में टच-बेस्ड कंट्रोल वाला स्टीयरिंग व्हील, ऑगमेंटेड हेड्स-अप डिस्प्ले भी देखने को मिल रहा है। कुल मिलाकर देखें तो कार में इंटीरियर बड़ी ही मस्त है
Q6 etron परफॉर्मेंस और रेंज
दोस्तों अब बात करते है परफॉर्मेंस की इस कार में आपको जबरदस्त 100kWh का बैटरी देखने को मिल रहा है और ये डुअल इलेक्ट्रिक मोटर्स के साथ काम करता हुवा देख सकते है। चार्जिंग की बात करे तो 270kW चार्जर दिया हुवा है और 80 % तक चार्ज होने में मात्र 21 मिनट लगता है। चार्जर काफी पॉवरफुल है ,
आपको ज्यादा वेट भी करना नहीं पड़ेगा , इसके साथ अगर आप ज्यादा सफर करना पसंद करते है तो ये कार आपके लिए परफेक्ट साबित हो सकता है। और रेंज की बात करे तो अगर आप इस कार को फूल चार्ज करते है तो 625 किलोमीटर तक आसानी से सफर कर सकते है
भारत में लॉन्च और कीमत
Audi Q6 etron लॉन्च डेट की बात करे तो कंपनी ने इसके बारे में अभी तक कोई भी आधिकारिक जानकारी नहीं दिया है , लेकिन ये कार 2024 के अंत में लॉन्च होने की पूरी उम्मीद है। और Audi Q6 etron की कीमत की बात करे तो करीब 1 करोड़ होने की उम्मीद है। तो दोस्तों अगर आपके पास 1 करोड़ है तो ये कार आप लेकर लम्बे सफर में निकल सकते है।
Pingback: लॉन्ग ड्राइव के लिए Mahindra XUV700 MX है जबरदस्त, मस्त फीचर्स, कीमत और डिटेल्स जानें -