महिंद्रा ने मचाया धमाल! XEV 9e और BE6 की बुकिंग्स ने तोड़े सारे रिकॉर्ड!

क्या आप भी इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने का सोच रहे हैं? तो ये खबर आपके लिए ही है! महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक SUVs, XEV 9e और BE6, की बुकिंग शुरू क्या की, पहले ही दिन बुकिंग का ऐसा रिकॉर्ड बना कि सब देखते रह गए! जी हाँ, सिर्फ एक दिन में महिंद्रा को XEV 9e और BE6 के लिए पूरे 30,791 बुकिंग्स मिल गए हैं! यह तो सच में कमाल की बात है!

XEV 9e की शुरुआती कीमत है ₹ 21.90 लाख और BE6 की ₹ 18.9 लाख से शुरू होती है। हमने ये दोनों गाड़ियां चला कर देखी हैं .

लोगों को XEV 9e कुछ ज़्यादा ही पसंद आ रही है, क्योंकि 56% बुकिंग्स XEV 9e के लिए हैं और 44% BE6 के लिए। और तो और, जो सबसे टॉप मॉडल है, ‘पैक थ्री’, जिसमें 79 kWh की बड़ी बैटरी है, वो तो सबका फेवरेट बन गया है! टोटल बुकिंग्स में से 73% बुकिंग्स इसी टॉप मॉडल के लिए हुई हैं। महिंद्रा ने बताया है कि गाड़ियों की डिलीवरी मार्च 2025 के आखिरी हफ्ते से शुरू हो जाएगी।

महिंद्रा कंपनी ने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में कहा कि इतनी ज़बरदस्त डिमांड दिखाती है कि कस्टमर्स को महिंद्रा के “UNLIMIT इंडिया” विज़न पर कितना भरोसा है। कंपनी का कहना है कि वो एकदम नए और वर्ल्ड-क्लास इलेक्ट्रिक SUVs बना रहे हैं

जो लग्ज़री, परफॉर्मेंस और टेक्नोलॉजी का एकदम बेहतरीन मिक्स हैं। ये मेड-इन-इंडिया गाड़ियां, XEV 9e और BE 6, जबसे 26 नवंबर 2024 को दिखाई गई हैं, तबसे लोगों को बहुत पसंद आ रही हैं। प्रीमियम इलेक्ट्रिक SUVs के लिए मार्केट में ज़बरदस्त डिमांड है, ये तो साफ़ दिख रहा है!

Read Also:  जबरदस्त फीचर्स से लैस जल्द Hyundai Alcazar का नया अवतार आ रहा है, जानिए डिटेल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top