‘Bhaiya Ji’ में मनोज बाजपेयी का जलवा: OTT पर रिलीज, मिस ना करें ये धमाका

Bhaiya Ji’: क्या आपने मिस कर दी मनोज बाजपेयी की धांसू फिल्म ‘भैया जी’ को सिनेमाघरों में? कोई बात नहीं! अब ये धमाकेदार फिल्म आपके घर की छोटी सी स्क्रीन पर आने वाली है। जी हां, आपने सही सुना! मनोज बाजपेयी की 100वीं फिल्म ‘भैया जी’ अब जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म पर धूम मचाने के लिए तैयार है।

भैया जी का OTT धमाका

मनोज बाजपेयी के फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी है। फिल्म के मेकर्स ने हाल ही में इसका OTT रिलीज़ डेट का ऐलान कर दिया है। सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा गया है, “रोबिनहुड नहीं, रोबिनहुड के बाप हैं! भैया जी आ रहे हैं तबाही मचाने!” ये दमदार डायलॉग तो फिल्म के धांसू एक्शन का ही इशारा कर रहा है।

फैंस इस खबर से काफी खुश हैं और कमेंट सेक्शन में जमकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर कर रहे हैं। कोई उन्हें सुपरहीरो बता रहा है तो कोई सीक्वल की मांग कर रहा है। देखते हैं ये फिल्म OTT पर कितना धमाल मचाती है।

भैया जी की कहानी

‘भैया जी’ का निर्देशन अपूर्व सिंह कार्की ने किया है। ये वही निर्देशक हैं जिन्होंने मनोज बाजपेयी की एक और जबरदस्त फिल्म ‘सिर्फ एक बन्दा काफी है’ बनाई थी। फिल्म की कहानी दीपक किंगरानी ने लिखी है।

अब तो बस इंतजार है कि ये धमाकेदार फिल्म कब हमारे सामने आएगी। उम्मीद है, ‘भैया जी’ OTT पर भी सिनेमाघरों जैसा ही धमाल मचाएगी।

Read Also:  Mushroom Business: खाली जमीन में शुरु करें मशरुम की खेती , होंगे बंपर कमाई, ज्यादा लागत भी नहीं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top