
Mushroom Business: अगर आपके घर के बगल में या फिर खेत में खाली जगह है। तो आप बेहद ही आसान बिज़नेस करके लाखो कमा सकते है। हम बात कर रहे है। ओएस्टर मशरुम की खेती के बारे में। जी हाँ ओएस्टर मशरुम की खेती करना बेहद ही आसान है। अगर आप करना चाहते है तो। आजकी इस ब्लॉग में हम आपको इसकी जानकारी देंगे। बने रहे अंत तक।
ओएस्टर मशरुम की खेती कैसे सुरु करें ?
ओएस्टर मशरुम की खेती सुरु करने के लिए सबसे पहले आपको 1 साल पुराना धान का पुवाल चाहिए। पुवाल को अच्छे से 2 या 3 इंच तक काट दें। काटने के बाद पुवाल को अच्छे से कीटाड़ू रहित करना होगा। इसके लिए आपको फार्मलीन और बाविस्टिन की आवश्यक होगा।
अगर Class 12 Physics की तैयारी में आ रही है दिक्कत। तो Xam Idea PDF है आपके लिए बेस्ट उपाए
अब 200 लीटर पानी में 50 ग्राम बाविस्टिन और फार्मलीन डालके पुवाल को 13 घंटे के लिए भिगो दे। सुबह होते ही बहार निकाल दें, अब पानी को अच्छी से तर जाने दें 2 घंटे पानी को निकालें। इसके बाद 70 प्रतिशत नमी रखें। और ओएस्टर मशरुम की बीज खरीदने।
इसके बाद बीज को 16 by 24 की प्लास्टिक में डालने के लिए भूसा को भरे और लेयर से बीज डालें। इसके बाद एक बंद कमरे में लगा दें, 24 दिन बाद मशरुम निकलने लगेगा। याद रहे की बैग में करीब 15 होल रखने होंगे। जब निकलने लगे तो मार्केट में बेच कर अच्छा मुनाफा कमा सकते है। निचे हमने वीडियो लगा दिया है। देखकर समझे