Rolls royce boat tail : दोस्तों अगर आप लग्जरी कारों के दीवाने हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है, जी हाँ दोस्तों दुनिया की सबसे शानदार कार निर्माता कंपनी Rolls royce अपनी शानदार boat tail कार का दूसरा मॉडल पेश करने जा रही है. कार की लुक और डिज़ाइन काफी धांसू है. ये कार ना सिर्फ खूबसूरती में बेमिसाल है, बल्कि इसकी कीमत भी आपको चौंका देगी. आइये जानते है डिटेल्स
कितनी है कीमत? ( New Rolls royce boat tail Price)
अब कीमत की बात करें तो, इस कार की कीमत लगभग 208 करोड़ रुपये है. जी हां, दोस्तों कीमत सुनके आपके होस उड़ गए होंगे , आपने बिल्कुल सही पढ़ा! करोड़ों रुपये की ये कार किसी सपने से कम नहीं लगती.
पूरी तरह से कस्टम मेड
दिलचस्प बात ये है कि रोल्स रॉयस इस कार के सिर्फ तीन मॉडल ही बनाएगी. पहला मॉडल पिछले साल ही दुनिया के सामने आ चुका है.
Car Offers: धमाकेदार छूट! टाटा की शानदार डील्स – हैरियर, सफारी, नेक्सन के धांसू ऑफर्स
वहीं, दोस्तों दूसरा मॉडल अभी भी पर्दे के पीछे है. लेकिन माना जा रहा है कि ये पहले मॉडल से काफी हटकर होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि ये कार पूरी तरह से ग्राहक की पसंद के मुताबिक बनाई जाएगी. कार की बॉडी से लेकर इसके इंटीरियर तक, सब कुछ ग्राहक की इच्छा के अनुसार तैयार किया जाएगा. कार तो बेहद ही शानदार है
डिजाइन (New Rolls royce boat tail Design)
आपको बता दे की अभी तक कंपनी ने इस कार के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये कार पहली बोट टेल के जैसी ही दिखेगी, लेकिन इसकी डिज़ाइन को बिल्कुल कॉपी नहीं किया जाएगा.
17 जुलाई को लॉन्च होगा Royal Enfield Guerrilla 450 जानिए इस धांसू बाइक के बारे में
फीचर्स
नई बोट टेल में भी आपको 19 फीट की लंबाई और रैप-अराउंड विंडशील्ड जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे. साथ ही, पिछले मॉडल की तरह ही इस गाड़ी के पिछले हिस्से में वुड का इस्तेमाल किया जा सकता है.
15 अगस्त को डेब्यू करेगा Mahindra five-door Thar, जानिए खासियत
पावरफुल इंजन
अभी तक इंजन के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन माना जा रहा है कि कंपनी इस कार में वही ट्विन-टर्बो 6.7-लीटर V12 इंजन देगी,
ये इंजन 563 hp (420 kW) की पावर जेनरेट करता है. जबकि, ब्लैक बैज मॉडल में ये इंजन 600 hp (447 kW) की पावर देता है.