सिर्फ 2 लाख में Ola Roadster Pro electric बाइक, 579 km का रेंज, जानिए डिटेल्स

Ola Roadster Pro electric: इंडिया में OLA ने एकबार फिर से धमाल मचा दिया है। हाल ही में लॉन्च हुवा है, दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर ओला रोडस्टर प्रो बाइक। बाइक की लुक और डिज़ाइन काफी जबरदस्त है। बाइक में धांसू रेंज, जबरदस्त पावर जैसे कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहा है।

74,046 रूपए की कीमत में, 60 kmpl माइलेज के साथ आई Hero Splendor Plus

दमदार इंजन और रेंज

ओला रोडस्टर प्रो में 8kWh और 16kWh। छोटी बैटरी दिया हुवा है, अगर आप ज्यादा लम्बा सफर करना पसदं करते है, तो आपके लिए 16kWh वाला वेरिएंट सही होगा।आपको बतादे की बाइक में 52kW का इलेक्ट्रिक मोटर दिया हुवा है, और 105Nm का जबरदस्त टॉर्क पैदा करता है। रेंज की बात करे तो ये बाइक 579 किलोमीटर का आसानी से रेंज दे सकता है।

लुक और दमदार फीचर्स

लुक और डिज़ाइन की बात करे तो काफी शानदार लुक दिया हुवा है। और इसमें एलईडी लाइट्स, और एडवांस टेक्नोलॉजी जैसे धांसू फीचर्स भी है। बाइक में 10 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, हाइपर, स्पोर्ट, नॉर्मल और इको सिस्टम दिया हुवा है।

इसके अलावा बाइक में ABS भी दिया गया है, इससे आप कोई भी रस्ते में आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं। और साथ में इस बाइक में ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली, जियोफेंसिंग और ADAS जैसे फीचर्स भी देखने को मिलते है।

2025 में धूम मचाने आ रही है, Road-legal KTM और Husqvarna electric बाइक्स जानिए डिटेल्स

कीमत

अब कीमत की बात करे तो ओला रोडस्टर प्रो की कीमत 8kWh वेरिएंट की कीमत 2 लाख है और 16kWh वेरिएंट की कीमत 2.5 लाख रुपये है। बाइक की बुकिंग 15 अगस्त से शुरू हो चूका है। और इसकी डिलीवरी साल 2026 की चौथी तिमाही में शुरू हो सकता है।

Read Also:  लॉन्ग ड्राइव के लिए परफेक्ट है Mahindra XUV900 जानिए डिटेल्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top