भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) आजकल नियमों को तोड़ने वाले बैंकों पर सख्ती दिखा रहा है। अभी कुछ दिन पहले ही न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक (NICB) पर 6 महीने का बैन लगाया, और अब नैनीताल बैंक (Nainital Bank) और उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) पर भी जुर्माना ठोक दिया है। RBI ने इन दोनों बैंकों पर कुल मिलाकर 68.1 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है।
नैनीताल बैंक पर तो 61.40 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। RBI ने बताया कि बैंक ने लोन के ब्याज दर और कस्टमर सर्विस से जुड़े कुछ नियमों का सही से पालन नहीं किया, इसलिए ये पेनल्टी लगाई गई है।
वहीं, उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक पर 6.70 लाख रुपये का जुर्माना लगा है। इन पर भी RBI के कुछ नियमों को तोड़ने का आरोप है। आपको याद दिला दें, इससे पहले RBI ने HDFC और ICICI बैंक जैसे बड़े बैंकों पर भी पेनल्टी लगाई थी।
सिर्फ बैंक ही नहीं, RBI ने श्रीराम फाइनेंस नाम की एक NBFC पर भी 5.80 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। श्रीराम फाइनेंस पर KYC और क्रेडिट जानकारी देने के नियमों को ठीक से न मानने का आरोप है। और हाँ, NICB पर बैन लगने के बाद तो लोगों की बैंक से पैसे निकालने के लिए लंबी लाइन लग गई थी।
RBI के बैन के चलते NICB के ग्राहक अगले 6 महीने तक अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पाएंगे। RBI ने कहा है कि बैंक की हालत और पैसे की कमी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अभी बैंक के पास इतना पैसा नहीं है कि वो जमाकर्ताओं को उनके सेविंग अकाउंट, करंट अकाउंट या किसी और खाते से पैसे निकालने की इजाजत दे सके।
अब सवाल ये है कि इन जुर्मानों का ग्राहकों पर क्या असर होगा? तो आपको बता दें, RBI जब बैंकों पर जुर्माना लगाता है, तो इसका सीधा असर ग्राहकों पर नहीं होता। बैंक में आपका लेनदेन पहले की तरह ही चलता रहेगा। ये पेनल्टी बैंक और RBI के बीच की बात है, इसका ग्राहकों से कोई लेना-देना नहीं है।