Job In Ship: हर किसी का सपना होता है की एक अच्छा सा नौकरी हो। और अगर आप भी जहाज में नौकरी पाना चाहते है। तो आपके लिए पूरी जानकारी लेकर आया हु। आपको पता ही होगा की,जहाज में नौकरी करना एक रोमांचक सफर होता है, जहां हर दिन एडवेंचर होती है। लेकिन, आपको बतादे की जहाज में नौकरी पाना इतना आसान नहीं भी नहीं होता। इसके लिए आपको कई सारे कदम उठाना होगा। इस लेख में हम आपको बताएंगे कि कैसे जहाज में नौकरी पाएं ? आइये जानते है
Jobs In Usa For Indian: भारत से अमेरिका संयुक्त राज्य USA में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें
Job In Ship: जहाज में कौन सी नौकरियां होती हैं?
आपको जानकारी होना जरुरी है की, जहाज में कई सारे नौकरी होते है, जैसे की, इंजीनियर, डॉक्टर, शेफ, होस्टेस, और कई और। अब देखने वाली बात है की आपके पास किस तरह की योग्यता है, उसके हिसाब से आप अपनी पसंद की नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है।
जहाज में नौकरी के लिए योग्यताएं
अब सवाल है की जहाज में नौकरी के लिए योग्यताएं क्या होनी चाहिए ? तो आपको बतादे की हर नौकरी के लिए अलग-अलग योग्यताएं होती हैं। लेकिन कुछ बेसिक योग्यताएं भी होनी बेहद ही जरुरी होती है। जैसे की अच्छी इंग्लिश, फिटनेस, और एक अच्छा व्यक्तित्व होना। इसके अलावा आपके पास कुछ जरुरी सर्टिफिकेट्स और डिप्लोमा भी होनी चाहिए ।
12वीं के बाद IISc Bangalore एडमिशन की पूरी जानकारी
जहाज में नौकरी पाने के लिए करें ये काम।
जहाज में नौकरी पाने के लिए आपको सही कोर्स चुनना होगा। जैसे की, नेविगेशन, इंजीनियरिंग, होटल मैनेजमेंट, कंप्यूटर आदि। इसके अलावा कोर्स के दौरान अच्छी पढ़ाई करके नंबर अच्छे लाने की कोशिश करें। और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग लें: थ्योरी के साथ-साथ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी लेना होगा। इसके लिए कई इंस्टीट्यूट्स इंटर्नशिप का मौका देते हैं।
इसके अलावा आपको अपना रिज्यूमे अच्छे से तैयार करना होगा, जिसमें आपकी सारी योग्यताएं और अनुभव शामिल करना होगा। इसके साथ साथ आपको इंटरव्यू के लिए अच्छे से तैयारी होना होगा। कॉन्फिडेंट होकर अपने बारे में अच्छे से बताएं।
इसके अलावा आप जहाज में नौकरी के लिए शिपिंग कंपनियों की वेबसाइट्स पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं । क्यो की इन वेबसाइट में आपको जॉब ऑफर देखने को मिल जाती है।
जहाज में नौकरी के फायदे क्या है ?
अब ये भी जानना जरुरी है की जहाज में नौकरी करने के क्या फायदे है। अगर आपको जहाज में नौकरी मिल जाती है, तो आपका अच्छा सैल होगा, इसके अलावा आप पूरी दुनिया घूम सकते है, और सबसे अच्छी बात टैक्स बेनिफिट्स, आदि। लेकिन,जहाज में इतना आसान भी नहीं होता क्यो की इसमें कई सारे चुनौतियां भी हैं, जैसे की, लंबे समय तक घर से दूर रहना होगा, कड़ी मेहनत करना होगा, और अलग-अलग तरह के लोगों के साथ एडजस्ट करना भी होगा।
जहाज में नौकरी पाने के लिए जानें ये टिप्स
- अच्छी इंग्लिश बोलेन
- फिट रहें, और अपने आप को स्वस्थ रखे
- पेशेंस रखें
- नेटवर्किंग करें
- अपने आप को अपडेट रखें