किडनी हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, ये शरीर के वेस्ट पदार्थों को खून से छानकर बहार का रास्ता दिखाता है 

अगर किडनी में कोई भी खराबी है तो रात में आपको 5 संकेत देखने को मिलता है 

जी हाँ आजकी इस लेख में हम आपको 5 ऐसे संकेत बताने वाले है जो रात में देखा जा सकता है 

सबसे पहले है रात में बार बार पेशाब आना, अगर ऐसा है तो किडनी खराबी का संकेत है 

इसके अलावा अगर शरीर में सूजन आ रहा है तो भी किडनी ख़राब की संकेत है 

और रात में अत्यधिक थकान और कमजोरी का अहसास होना 

इसके अलावा त्वचा संबंधी समस्याएं भी देखने को मिलता है 

और भूख कम लगना और खाने का स्वाद बिगड़ना भी रात में देखा जा सकता है