बारिश के मौसम आते है अक्सर सांप भी घर में घुसने लगता है 

और ये सभी के लिए  डरावना अनुभव होता है 

लेकिन कुछ ऐसे पौधों है जिनका घर में होना सांपो को आने से रोकता है 

इनमे से एक है लैवेंडर (Lavender) इस पौधे की सुगंध से सांप घर में नहीं घुसते 

इसके अलावा तुलसी (Tulsi) का पौधा, ये हर घर में होता है, इसका खुशबू सांपों को दूर करने में मदत करता है 

और  पुदीना (Pudina) : इस पौधे की तीखी खुसबू सांपो पसदं नहीं, इससे भी सांप दूर भागते है 

गेंदे का फूल (Gende ka Phool) भी सांपो को दूर रखने में मदत करता है 

तो दोस्तों ये सभी पौधे आपके घर में होना चाहिए 

किडनी डैमेज के ये 5 संकेत रात में दीखता है, जानें क्या है