IISc Bangalore: IISc बेंगलुरु में दाखिला पाना हर विज्ञान स्टूडेंट की सपना होता है। ये भारत का सबसे प्रतिष्ठित संस्थान में से एक है, जो स्टूडेंट यहाँ से पढ़कर निकले वो देश और दुनिया का नाम रोशन कर रहे है। लेकिन, अगर आप सोच रहे है की यहाँ पर आसानी से दाखिला मिल जायेगा तो आप गलत है। जी हाँ यहां तक पहुंचना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपको कड़ी मेहनत, सही दिशा, और थोड़ी किस्मत की भी आवश्यक होती है। तो चलिए, जानते हैं IISc में दाखिला पाने के लिए क्या करें
IISc Bangalore Admission कौन से कोर्स हैं?
आपको बता दे की IISC में कई तरह के कोर्स होते हैं, लेकिन अगर आप चाहते है की 12वीं के बाद दाखिला लिया जाये, तो आपके पास मुख्य रूप से दो ऑप्शन होता हैं, पहला है बीएससी (Research): ये चार साल का कोर्स होती है, और इसमें फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स जैसे विषयों में गहराई से पढ़ाई होती है। और रिसर्च पर ज्यादा फोकस रहता है। और दूसरा है, इंजीनियरिंग (BTEC): ये भी चार साल का ही कोर्स होता है, लेकिन इसमें आपको इंजीनियरिंग की अलग-अलग ब्रांच देखने को मिलता है। जैसे की कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग। और भी
Jobs In Usa For Indian: भारत से अमेरिका संयुक्त राज्य USA में नौकरी के लिए आवेदन कैसे करें
दाखिले के लिए क्या चाहिए?
IISc में दाखिला पाने के लिए क्या चाहिए ? ये सवाल हर किसी के मन में होता है। IISc Admissions के लिए आपके पास दो चीजें होनी चाहिए:
सबसे पहले पॉपुलर अकादमिक रिकॉर्ड: आपके 10वीं और 12वीं में आपको अच्छे नंबर लाने ही होंगे। नहीं तो IISc एडमिशंस में मुश्किल हो सकती है।
इसके अलावा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा पास करना होगा : IISc एडमिशंस के लिए आपको JEE Advanced या KVPY जैसी परीक्षा पास करनी ही होगी। आपको पता ही होगा की ये परीक्षाएं बहुत ही कठिन होती हैं, लेकिन अगर आप तैयारी अच्छे से करते हैं, तो आप इसे क्रैक कर सकते हैं।
IISC में दाखिला पाने की तैयारी कैसे करें?
IISC में दाखिला पाने के लिए आपको इसकी तैयारी लंबी और मेहनती बनना होगा। इसके लिए आपको इन बातों का ध्यान रखना होगा:
सबसे पहले 11वीं और 12वीं की पढ़ाई को अच्छे से करें। फिजिक्स, केमिस्ट्री, और मैथ्स की बेसिक को भी अच्छे से ससमझे।
इसके साथ साथ जितना हो सके, सवालों को हल करें। पिछले सालों के पेपर लगाएं। और हल करें। साथ में अगर आपको लगता है कि आपको कोचिंग की जरूरत है, तो अच्छे इंस्टीट्यूट से कोचिंग को ज्वाइन करें।
और खुद को परखने के लिए मॉक टेस्ट जरूर दें। और साथ में पढ़ाई के साथ-साथ, हॉबीज और मनोरंजन भी जरूरी है। इसी लिए दिमाग को ठंडा रखने के लिए ये सब भी करें।
क्या IISc में दाखिला पाना सच में मुश्किल है?
अगर आप सोच रहे होंगे की IISC में दाखिला पाना आसान है। तो आप गलत सोच रहे है , जी हां, IISC में दाखिला पाना मुश्किल है, लेकिन असंभव भी नहीं है। लाखों स्टूडेंट्स इस सपने को पूरा करने की कोशिश करते हैं, लेकिन सिर्फ कुछ ही चुनिंदा स्टूडेंट लोग इसमें कामयाब होते हैं। लेकिन अगर आप मेह्नत करके, इच्छाशक्ति और लगन के साथ तैयारी करते हैं, तो आप भी आसानी से इस मुकाम को हासिल कर सकते हैं।
इसी लिए आपको याद रखना जरुरी है की मेहनत ही सफलता की कुंजी है। अगर आप सच में IISc में पढ़ना चाहते हैं, तो आपको पूरी ताकत लगा देना चाहिए। हम आपके लिए शुभकामनाएं देते हैं।
आईआईएससी में कोर्स ( course in IISc )
- B.Sc (Research)
- Integrated MSc-PhD
- MSc
- mtech
- PHD